रेलवे क्रॉसिंग के हाई गेट पर चढ़ा मानसिक बीमार युवक
Gorakhpur News - पीपीगंज/अकटहवा हिटी। पीपीगंज नगर में स्थित दक्षिणी रेलवे क्रासिंग पर विधुत तार के बचाव...
पीपीगंज/अकटहवा हिटी।
पीपीगंज नगर में स्थित दक्षिणी रेलवे क्रासिंग पर विधुत तार के बचाव के लिये लगे हाई गेट के ऊपर गुरुवार को सुबह करीब दस बजे मानसिक रूप से बीमार युवक बीयर की बोतल लेकर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पीपीगंज पुलिस को सूचना दी जिसपर पीपीगंज पुलिस ने नगर पंचायत से दो लिफ्टर कर्मचारियों की मदद से काफी सूझबूझ से उसे नीचे उतारा।
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिणी रेलवे क्रासिंग पर सुबह करीब दस बजे एक युवक जो बिहार प्रदेश के पश्चिमी चम्पारण के थाना पियासी थाना क्षेत्र एक गांव का मानसिक बीमार युवक मुखलाल 35 वर्ष बैरियर पर चढ बीयर की बोतल लेकर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पीपीगंज चौंकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव ने मय फोर्स पहुंचकर नगर पंचायत से दो लिफ्टर की मदद से दो घंटे बाद युवक को नीचे उतारा।
कार्यवाहक थाना प्रभारी शेर बहादुर यादव,चौंकी प्रभारी पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव, सिपाही उमेश सिंह, समेत नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।