ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर संकट: गोरखपुर के जन औषधि केन्द्र में नहीं हैं 90 फीसदी दवाएं

संकट: गोरखपुर के जन औषधि केन्द्र में नहीं हैं 90 फीसदी दवाएं

सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र बेमतलब साबित हो रहा है। इन केन्द्रों में 90 फीसदी दवाएं नहीं हैं। इनमें जीवन रक्षक दवाएं भी शामिल हैं। मरीजों...



संकट: गोरखपुर के जन औषधि केन्द्र में नहीं हैं 90 फीसदी दवाएं
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 22 Apr 2019 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र बेमतलब साबित हो रहा है। इन केन्द्रों में 90 फीसदी दवाएं नहीं हैं। इनमें जीवन रक्षक दवाएं भी शामिल हैं। मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।

शहर में चल रहे हैं 22 जन औषधि केन्द्र, सभी का यही हाल

होनी चाहिए 649 दवाएं, केवल 70 दवाएं ही मिल रहीं मरीजों को

जन औषधि केन्द्र खोलने के दौरान दावा किया गया था कि इसके जरिए मरीजों को सस्ती जेनरिक दवाएं दी जाएंगी। विभिन्न बीमारियों की 649 दवाएं उपलब्ध कराने का दावा था लेकिन अभी इस केंद्र पर केवल 70 दवाएं उपलब्ध हैं। इनका भी स्टॉक जल्द समाप्त होने वाला है। जिला व महिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब तीन हजार मरीज आते हैं। इसको देखते हुए ही दोनों अस्पतालों में जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। शुरू में तो संचालकों को 250 प्रकार की दवाएं मिलीं। अब दवाओं की आपूर्ति थम सी गई है। बीते तीन महीने से दवाओं की आपूर्ति नहीं हुई। केन्द्र में उपलब्ध दवाओं का स्टॉक खत्म होने को है। जन औषधि केन्द्र के लिए शासन ने लखनऊ और आजमगढ़ में ड्रग स्टोर बनाया है। दोनों ड्रग स्टोर में दवाओं की किल्लत है। जीवन रक्षक दवाएं भी नहीं हैं।

इन बीमारियों की नहीं है दवा

दोनों केंद्रों पर दिल, शुगर, न्यूरो से संबंधित, मानसिक रोग, चर्मरोग, एलर्जी, अस्थमा, फंगल इंफेक्शन, बच्चों और बुजुर्गो में बुखार की दवाएं नहीं हैं। इसके अलावा दर्द, बुखार, विटामिन, एंटी-बायोटिक, कैल्सियम, शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड, मलेरिया, इंफेक्शन, आदि बीमारियों की भी सभी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

इन बीमारियों की दवाएं नहीं है औषधि केन्द्र में

बीमारी व दवाओं के नाम औषधि केन्द्र दर बाजार दर

शुगर की दवा

मेटफार्मिन 8 28

ग्लिम्पराइड 5 34

ग्लिक्लॉजाइड 11 105

दिल की बीमारी

टेल्मीसार्टेन 12 132

ओल्मीसार्टेन 10 112

एटोर्वास्टेटिन 25 190

रोसुवास्टेटिन 15 145

नाइट्रो-ग्लिसरीन 64 170

एम्लोडोपिन 3 22

मेटोप्रोलॉल 5 85

प्रोस्टेट की बीमारी

टेम्सुलोसीन 22 395

एसिडीटी में

पेंटॉप-डीएसआर 18 120

ओमीप्रॉजोल 7 62

रेबीप्राजोल-डीएसआर 14 98

न्यूरो की बीमारी

एमीट्रिप्टीलिन 5 42

दर्दनिवारक

डायक्लोफेनेक 3 23

निमुसुलाइड 3 32

एटोरिकाक्सिब 25 129

एंटीबायोटिक्स

लिवोफ्लाक्सासिन 27 151

एमाक्सिसीलीन 29 110

एजिथ्रोमाइसीन 40 110

चर्मरोग में

एट्राकुनाजोल 19 80

टर्बीनापिन 27 158

जिले में इस केंद्र को लेकर रिस्पांस ठीक मिल रहा है । इस समय दवाओं की कमी है। डिमांड भेजी जा चुकी है। दवाएं कम मिलेंगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।

वसीउल्लाह खान, संचालक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें