84-Year-Old Retired Geologist Seeks Protection from Grandson s Harassment Over Property Dispute पौत्र से खौफजदा बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News84-Year-Old Retired Geologist Seeks Protection from Grandson s Harassment Over Property Dispute

पौत्र से खौफजदा बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

Gorakhpur News - गोरखपुर के 84 वर्षीय रामसूरत राय ने अपने पौत्र ऋतुराज राय द्वारा संपत्ति को लेकर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डीआईजी को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। कैंट पुलिस ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 27 Dec 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on
पौत्र से खौफजदा बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से रिटायर 84 वर्षीय वृद्ध ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर अपने पौत्र से सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित वृद्ध ने संपत्ति को लेकर पौत्र द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया क्षेत्र के रहने वाले रामसूरत राय ने डीआईजी को दिए प्रार्थना में बताया कि वर्ष 2000 में रिटायर होने के बाद अपनी 81 वर्षीय पत्नी और दोनों बेटों के साथ रहने लगे। गृहस्थी कुछ उतार-चढ़ाव के साथ चलती रही लेकिन उसके बाद पारिवारिक कारणों से कष्ट मिलने लगा। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों बेटों में संपत्ति का बंटवारा कर दिया और स्वयं पेंशनभोगी बनकर जीवन गुजारने लगे। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य वश 2007 में उनके बड़े बेटे राजेश कुमार राय की मृत्यु हो गई। उन्होंने बड़े बेटे की संपत्ति उसके दोनों बेटों में बांट दी। लेकिन उनके मृत बेटे राजेश का छोटा बेटा ऋतुराज राय अब उन्हें प्रताड़ित कर रहा है।

रामसूरत राय ने बताया कि उन्होंने झंगहा क्षेत्र के ईटौवा गांव में अपने लिए अपने पैसे से एक आटा चक्की लगवाई और एक आदमी रख कर उसे चलवाने लगे। लेकिन अब ऋतुराज राय उसको चलाने में व्यवधान उत्पन्न करता है और उसकी आमदनी में आधे हिस्से की मांग करता है। वर्तमान में सिंघड़िया में मकान बनवाकर अपने छोटे बेटे की साथ रहते हैं। लेकिन ऋतुराज यहां भी उन्हें शांति से नहीं रहने देता है। बिना उनकी अनुमति के सीसीटीवी कैमरा लगवाकर गतिविधियों पर नजर रखता है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करे ताकि हमारे छोटे लड़के के परिवार को किसी तरह से हानि पहुंचाने की उसके द्वारा कोशिश न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।