ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर से 600 यात्रियों को होना था सवार, गए सिर्फ 56

गोरखपुर से 600 यात्रियों को होना था सवार, गए सिर्फ 56

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

गोरखपुर से 600 यात्रियों को होना था सवार, गए सिर्फ 56
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 04 Jun 2020 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताएक तरफ जहां दूसरे प्रांत में फंसे लोग अपने घर पहुंचने को बेताब थे वहीं दूसरी ओर गोरखपुर से त्रिवेंद्रम के लिए पहली श्रमिक स्पेशल में यात्री ही नहीं मिले। 1696 सीट क्षमता वाली ट्रेन में गोरखपुर से महज 56 यात्री ही रवाना हुए। जबकि गोरखपुर समेत विभिन्न जिलों के 600 लोगों को ट्रेन में सवार होना था। यहां वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर जिलों से यात्रियों को बस के जरिए लाना था। आए लेकिन महज 56 यात्री। अब ऐसे में सवाल उठता है कि बाकी के यात्री गए कहां। हैरान करने वाली बात तो यह है कि आगे स्टेशनों पर भी कुछ खास यात्री नहीं मिले। बाराबंकी तक महज 100 यात्री और सवार हुए। दरअसल, राज्य सरकार के पोटर्ल पर महाराष्ट्रा, आंध्रा, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य के लोगों के घर वापसी की गुहार लगाई थी। यह सभी उप्र के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन के समय से फंस गए थे। पोर्टल पर आए आवेदनों पर राज्य सरकार ने विचार करते हुए गोरखपुर से त्रिवेंद्रम तक श्रमिक स्पेशल चलाने की व्यवस्था कर दी। इसके लिए सरकार ने रेलवे को 16.92 लाख रुपये किराए के रूप में भुगतान भी कर दिया। ट्रेन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो जून को प्लेटफार्म नम्बर एक पर प्लेस हो गई। ट्रेन को शाम सात बजे रवाना होना था लेकिन यात्रियों के न पहुंच पाने की वजह से 9:30 बजे तक वहीं खड़ी रही। काफी प्रयास के बाद सोनभद्र, वाराणसी, बलिया, देवरिया और कुशीनगर से महज 56 यात्री ही सवार हो सके। लम्बे इंतजार के बाद और यात्री नहीं आए तो ट्रेन 9:35 बजे रवाना हो गई। इस ट्रेन में यात्री आगे भी नहीं मिले। बस्ती में दो तो गोण्डा में तीन यात्री ही मिले। बाराबंकी तक जाते-जाते 156 यात्री हो गए।दूसरे राज्यों से गोरखपुर भरकर आईं श्रमिक स्पेशलगोरखपुर से जाने वाली श्रमिक स्पेशल के उलट दूसरे राज्यों से गोरखपुर आने वाले यात्रियों की बेहद ही अधिक थी। संख्या इतनी थी कि पंजीकरण कराने के एक सप्ताह बाद नम्बर आता था। जबकि गोरखपुर से त्रिवेंद्रम की तरफ जाने के लिए यात्री ही आए।गोरखपुर में पंजीकृत थे 113 लोगकेरल की तरफ जाने के लिए गोरखपुर में रह रहे 113 लोगों ने पंजीकरण कराया था। यहां से महज 12 लोग ही गए।इन स्टेशनों पर था स्टापेजबस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुरगन्तव्य राज्यमहाराष्ट्रा, आंध्रा, केरल, तमिलनाडु और तेलंगानावाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, देवरिया और कुशीनगर और गोरखपुर से 600 लोगों को गोरखपुर आना था। यहां 600 पैकेट भाोजन की व्यवस्था की गई थी। ट्रेन तैयार थी लेकिन महज 56 लोग ही पहुंचे।गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें