ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर डीडीयू में दीक्षांत समारोह 26 को, 50 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

डीडीयू में दीक्षांत समारोह 26 को, 50 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 37 वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में शुरू होगा। कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम की...


डीडीयू में दीक्षांत समारोह 26 को, 50 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 25 Oct 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 37 वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में शुरू होगा। कुलाधिपति एवं प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि इसरो के चेयरमैन डॉ कै शिवन मुख्य अतिथि के रुप में दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह में 50 टॉपरों को कुलाधिपति गोल्ड मेडल देंगे और सोलर पॉवर प्लांट कर लोकार्पण भी करेंगे।

विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में गुरुवार को सुबह 10 बजे से मुख्य कार्यक्रम का विधिवत पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें परंपरागत रूप से कार्य परिषद के सदस्य, विद्या परिषद के सदस्य शामिल हुए। कुलपति प्रो वीके सिंह एवं स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। मंच पर मुख्य अतिथि की प्रतीकात्मक भूमिका प्रो जितेंद्र मिश्र व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो प्रति कुलपति प्रो एसके दीक्षित ने निभाई।

पूर्वाभ्यास का संयोजन प्रो ओपी पांडेय ने किया। इस दौरान प्रो सीपी श्रीवास्तव, प्रो. अजय शुक्ला, प्रो रजनीकांत पांडेय, प्रो हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो हर्ष सिन्हा, प्रो शीतला प्रसाद सिंह, प्रो मानवेंद्र सिंह, प्रो छाया रानी,प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी, कुलसचिव सतीश चंद शर्मा, वित्त अधिकारी वीरेंद्र चौबे, डॉ.सरिता पांडेय, प्रो.हरीशरण, प्रो.शीतला प्रसाद सिंह, प्रो.मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रो.छाया रानी, प्रो.विजय शंकर वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें