ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोरोना: पिछलेे 24 घंटे में 48 मरीज मिले, लगातार पांचवें दिन मरीज की मौत

कोरोना: पिछलेे 24 घंटे में 48 मरीज मिले, लगातार पांचवें दिन मरीज की मौत

कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। चार दिन राहत के बाद मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से 50 के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को 48 नए संक्रमित मिले हैं।  इससे पूर्व 20 नवंबर को भी 48...

कोरोना: पिछलेे 24 घंटे में 48 मरीज मिले, लगातार पांचवें दिन मरीज की मौत
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Wed, 25 Nov 2020 07:47 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। चार दिन राहत के बाद मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से 50 के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को 48 नए संक्रमित मिले हैं।  इससे पूर्व 20 नवंबर को भी 48 संक्रमित मिले थे। इस बीच मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पांचवें दिन भी शहर की रहने वाली 77 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई है। मौजूदा समय में जिले में संक्रमितों की संख्या 19878 पहुंच गई है। इनमें 320 की मौत हो चुकी है। 19179 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस 379 हैं।

मंगलवार को शहर में 25 मरीज मिले हैं। इनमें शाहपुर चार, गोरखना‌थ पांच, कैंट 11, कोतवाली तीन और तिवारीपुर में दो मरीज शामिल हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 15 मरीज मिले हैं। इनमें भटहट दो, खोराबार तीन, चरगांवा सात, उरुवा, खजनी और कौड़ीराम में एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा आठ मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। संक्रमितों में खोराबार, बशारतपुर, चरगांवा, रेलवे कॉलोनी के लोग शामिल हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें