यूपी, रेलवे, राजस्थान व गुजरात सेमीफाइनल में
Gorakhpur News - गोरखपुर में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप में महिला वर्ग के सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई हैं। उत्तर प्रदेश, भारतीय रेलवे, राजस्थान और गुजरात की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पुरुष वर्ग...

गोरखपुर, निज संवाददाता। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हॉल में चल रही 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को कुल 9 मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई हैं। उत्तर प्रदेश, भारतीय रेलवे, राजस्थान और गुजरात की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। महिला वर्ग में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को ही खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग में रविवार को ही लीग मैचों के समापन के बाद सेमीफाइनल की टीमें तय होंगी। फेडरेशन महिला वर्ग में रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय रेलवे और राजस्थान के बीच रविवार को सुबह 7 बजे से खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल मैच यूपी और गुजरात के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार को ही दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने केरल की टीम को 20-12 से हराकर आगे की राह बनाई। यूपी की ओर से विक्रांत, शुभम और भरत ने तीन-तीन गोल किए। दूसरा मैच पुरुष वर्ग में भारतीय रेलवे और पंजाब के बीच खेला गया। इसमें भारतीय रेलवे ने पंजाब को कड़े मुकाबले में 19-16 से हराकर आगे की राह बनाई। तीसरा मैच पुरुष वर्ग में पंजाब और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। संघर्षपूर्ण मुकाबले में पंजाब ने चंडीगढ़ को 24-22 से हराकर आगे की राह बनाई। महिला वर्ग का दिन का पहला मुकाबला राजस्थान और केरल के बीच खेला गया। राजस्थान ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए 16-3 से धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग का दूसरा मैच पंजाब और गुजरात के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 16-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच राजस्थान और गुजरात के बीच खेला गया। इसमें राजस्थान ने गुजरात को 29-16 अंकों से पराजित किया। महिला वर्ग में दिन का अंतिम मुकाबला भारतीय रेलवे और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच खेला गया। जिसमें भारतीय रेलवे ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और हाफ टाइम तक दोनों टीमें 9-9 की बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय रेलवे की टीम को कांटे की टक्कर में 17-14 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मुख्य अतिथि एनई रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।