कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 40 के अंदर सिमट गया है। पिछले चार दिनों से मरीजों की संख्या 40 के पार नहीं गई है। रविवार को 34 संक्रमित मिले हैं। लगातार दूसरे दिन भी एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 20503 पहुंच गई है। इनमें 330 की मौत हो चुकी है। 19751 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 422 पहुंच गए हैं।
रविवार को शहर में 12 संक्रमित मिले। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 17 संक्रमित मिले हैं। शहरी थाना क्षेत्रों की बात करें शाहपुर में सात, कोतवाली और कैंट में दो-दो और तिवारीपुर में एक मरीज मिले हैं। ग्रामीण थाना क्षेत्रों में कैंपियरगंज, पिपराइच, गोला में एक-एक, गगहा, खोराबार में दो-दो और सरदारनगर में तीन मरीज मिले हैं।
इसके अलावा पांच मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच प्रमुखता से की जा रही है।