ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोरोना संक्रमण के साथ मास्‍क को लेकर बढ़ी सख्‍ती, 22 यात्रियों का कटा चालान

कोरोना संक्रमण के साथ मास्‍क को लेकर बढ़ी सख्‍ती, 22 यात्रियों का कटा चालान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे जंक्शन पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन बुधवार को 22 यात्रियों का मास्क न पहनने पर चालान कर 2200 रुपये जुर्माना...

कोरोना संक्रमण के साथ मास्‍क को लेकर बढ़ी सख्‍ती, 22 यात्रियों का कटा चालान
वरिष्‍ठ संवाददाता ,गोरखपुर Thu, 08 Apr 2021 09:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे जंक्शन पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन बुधवार को 22 यात्रियों का मास्क न पहनने पर चालान कर 2200 रुपये जुर्माना वसूला गया।

साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा हुआ तो 500 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा। स्टेशन निदेशक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यह अभियान भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही है। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्टेशन पर हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। स्टेशनों और कार्यालयों पर पोस्टरों-स्टीकरों के जरिए दवाई भी-कड़ाई भी का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन परिसर में मास्क पहनकर ही प्रवेश करें और कोविड-19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें