ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअभियान में एक करोड़ के बकाए में 219 घरों की बिजली गुल

अभियान में एक करोड़ के बकाए में 219 घरों की बिजली गुल

बकाएदारों से वसूली के लिए बिजली निगम ने शनिवार को महानगर के सभी वितरण खंडों में अभियान चलाकर 219 बकाएदारों का कनेक्शन काटा। इन बकाएदारों पर एक करोड़ से अधिक का बकाया है। कनेक्शन कटने के बाद 94...

अभियान में एक करोड़ के बकाए में 219 घरों की बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 25 Nov 2017 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बकाएदारों से वसूली के लिए बिजली निगम ने शनिवार को महानगर के सभी वितरण खंडों में अभियान चलाकर 219 बकाएदारों का कनेक्शन काटा। इन बकाएदारों पर एक करोड़ से अधिक का बकाया है। कनेक्शन कटने के बाद 94 बकाएदारों ने 32 लाख रुपये जमा कर देरशाम कनेक्शन जोड़वा लिया।

नगरीय अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि एसडीओ प्रथम ने 90 कनेक्शन की जांच की और 22 कनेक्शन काटे। द्वितीय ने 89 की जांच की और 22 कनेक्शन काटे, एसडीओ तृतीय ने 84 कनेक्शन चेक किए और बकाये में 32 उपभोक्ताओं की लाइन काटी। इसी तरह एसडीओ चतुर्थ ने 96 कनेक्शन चेक किए और 45 की लाइन काटी। एसडीओ पंचम ने 36 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा। एसडीओ छह ने 62 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाये में काटे गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें