ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबीटीसी में 171 सीटों पर हुआ छात्रों का प्रवेश

बीटीसी में 171 सीटों पर हुआ छात्रों का प्रवेश

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे बीटीसी काउंसलिंग प्रवेश सोमवार को समाप्त हो गया। 11 सितंबर से शुरू हुए दो सत्र के बीटीसी काउंसलिंग में 171 छात्रों ने प्रवेश लिया। जबकि दो सौ सीट पर...

बीटीसी में 171 सीटों पर हुआ छात्रों का प्रवेश
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 25 Sep 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे बीटीसी काउंसलिंग प्रवेश सोमवार को समाप्त हो गया। 11 सितंबर से शुरू हुए दो सत्र के बीटीसी काउंसलिंग में 171 छात्रों ने प्रवेश लिया। जबकि दो सौ सीट पर बीटीसी में दाखिला होना था। बची सीटों पर दाखिला होगा या नहीं, इस संदर्भ में डायट प्रधानाचार्य के पास अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। 11 सिंतबर से डायट में बीटीसी 2016-17 व 2017-18 की काउंसलिंग शुरू हुई थी। सत्र 2016-17 शून्य हो गया था। इसलिए इस सत्र में आवेदन करने वाले छात्रों का और 2017-18 में आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसलिंग एक साथ शुरू की गई थी। डायट में दोनो सत्रों को मर्ज करने के बाद 200 सीटों पर चल रहे काउंसलिंग में 171 छात्रों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया। अन्य 29 सीटों पर दाखिला उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद होगा। इसकी जानकारी डायट के पास नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें