ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरनवरात्र में 16725 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास तोहफा

नवरात्र में 16725 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास तोहफा

आश्रय की आस लगाए ग्रामीणों के लिए शारदीय नवरात्र तोहफा लेकर आया है। जिले के 19 ब्लॉक के 19,725 लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास को स्वीकृति मिली गई...

नवरात्र में 16725 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास तोहफा
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 20 Oct 2020 03:26 AM
ऐप पर पढ़ें

आश्रय की आस लगाए ग्रामीणों के लिए शारदीय नवरात्र तोहफा लेकर आया है। जिले के 19 ब्लॉक के 19,725 लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास को स्वीकृति मिली गई है।

सभी लाभार्थियों के आवास के निर्माण का कार्य विजयादशमी से पूर्व शुरू करा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत चुनाव के पहले इतनी संख्या में लोगों को पीएम आवास स्वीकृत होने का भाजपा को भी निश्चित ही लाभ मिलेगा। फिलहाल चयनित लाभार्थियों को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने सूचित कर दिया है जिससे उनमें हर्ष का माहौल है।

किस ब्लॉक में कितने लाभार्थी

बेलघाट 1513, सहजनवा 1315, पिपराइच 1044, उरुवा-1236, खजनी 1014, पाली 1011, गगहा 0998, गोला 0970, कैम्पियरगंज 0939, बड़हलगंज 0937, जंगल कौड़िया 0936, भटहट 0878, खोराबार 0702, ब्रह्मपुर 0692, बांसगांव 0661, सरदारनगर 0660, पिपरौली 0510, चरगावां 0367, कौड़ीराम 0342

सीडीओ बोले

सभी आवासों का निर्माण विजयादशमी के भीतर ही शुरू करा दिया जाएगा। यदि स्वीकृति प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है। चाहे वह सरकारी अथवा गैर सरकारी व्यक्ति के विरुद्ध हो, जांच कराकर शिकायत सही मिलने पर एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

- इंद्रजीत सिंह, सीडीओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें