16-Year-Old Girl Missing in Gorakhpur Police Launch Kidnapping Investigation विद्यालय गयी किशोरी गायब, मां की तहरीर पर केस दर्ज, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News16-Year-Old Girl Missing in Gorakhpur Police Launch Kidnapping Investigation

विद्यालय गयी किशोरी गायब, मां की तहरीर पर केस दर्ज

Gorakhpur News - गोरखपुर, हिटी। पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक 16 वर्षीय किशोरी पीपीगंज नगर में ,विद्यालय,गयी,किशोरी,गायब,,मां,की,तहरीर,पर,केस

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 8 Sep 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय गयी किशोरी गायब, मां की तहरीर पर केस दर्ज

गोरखपुर, हिटी। पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक 16 वर्षीय किशोरी पीपीगंज नगर में एक विधालय में 3 सितम्बर को अपने बहन के साथ पढ़ने गयी छोटी बहन शाम को घर पहुंची लेकिन बड़ी बहन घर न पहुचने पर परिजनों ने चार दिनों तक काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चलने पर किशोरी की मां की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस गांव के एक युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए किशोरी की तलाश में पीपीगंज पुलिस जुटी हुई है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी दो पुत्री एक 16 वर्ष व दूसरी 10 वर्ष एक साथ 3 सितम्बर को घर से पीपीगंज एक कन्या इंटर कालेज में पढ़ने निकली लेकिन बड़ी बेटी 16‌ वर्षिय शाम तक घर वापस नहीं आयी जिसपर हम लोग चार दिनों तक हर रिस्तेदारी में खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चलने पर पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी।

जिसपर पीपीगंज पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी युवक कृष्णा पुत्र दुर्बल के विरुद्ध धारा 137(2) के तहत् मुकदमा दर्ज कर पीपीगंज पुलिस किशोरी व आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।