152 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
गोरखपुर, निज संवाददाता। gfds gfds gds gds gds gfs gfds gfds gds gfds gfds gds gds gf gf

गोरखपुर, निज संवाददाता
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चरगांवा में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें चार कंपनियों द्वारा कुल 152 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए कुल 718 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 210 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए प्रतिभाग किया। विभिन्न कंपनियों ने कुल 152 अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन प्राइम एमएस प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा किया गया। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद, भिवाड़ी, पथरेड़ी टपूकड़ा राजस्थान में रोजगार दिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 10,500 से 15,000 रुपये प्रति माह तक का वेतनमान दिया जाएगा।
लड़कियों के लिए विशेष रोजगार मेला
प्रधानाचार्य शरद चन्द्र सागरवाल ने बताया कि लड़कियों के लिए विशेष रोजगार मेला लगाया जाएगा। संभावना है कि यह मेला 28 जनवरी को लगे। इसमें हीरो मोटर कॉर्प कंपनी प्रतिभाग करेगी। उसमें वेतन 19,000 प्रति माह से शुरू होगा। चयनित लड़कियों को हरिद्वार में नियुक्ति मिलेगी।
