युवती की मौत, परिजनों ने बुलाई पुलिस
Gorakhpur News - पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के फातिमा अस्पताल में एक युवती की सोमवार
पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के फातिमा अस्पताल में एक युवती की सोमवार की रात मौत हो गई। मौत की बाद परिजनों ने शाहपुर पुलिस को पीएम कराने के लिए सूचना दी। पादरी बाजार चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचे उसके बाद परिवारीजन बिना पीएम कराए शव को गांव लेकर चले गए।
बिहार गोपालगंज के भोजपुरवा निवासी कसीम खातून (14) की तबीयत खराब होने पर परिवारीजनों ने सोमवार को शाहपुर इलाके के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के भाई का आरोप है कि मेरी बहन की मौत गांव पर चलाने वाला मेडिकल स्टोर के संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है। इंजेक्शन लगाने के बाद बहन की हालत बिगाड़ गई तो गोरखपुर के फातिमा अस्पताल लेकर आए तथा इमरजेंसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक बचा नहीं सके।
शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि घरवालों की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन वे पीएम के लिए तैयार नहीं हुए। बिना पीएम के शव लेकर गांव चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।