ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपडरौना के 23 हजार परिवारों की 14 घंटे बिजली रही गुल, मचा हाहाकार

पडरौना के 23 हजार परिवारों की 14 घंटे बिजली रही गुल, मचा हाहाकार

कुशीनगर के पडरौना उपकेंद्र से जुड़े 23 हजार परिवारों की बिजली बुधवार की रात से गुरुवार शाम तक 14 घंटे गुल रही। अघोषित भीषण विद्युत कटौती से पडरौना नगर में हाहाकार मच गया। उमस भरी गर्मी में विद्युत...

पडरौना के 23 हजार परिवारों की 14 घंटे बिजली रही गुल, मचा हाहाकार
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 24 Aug 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर के पडरौना उपकेंद्र से जुड़े 23 हजार परिवारों की बिजली बुधवार की रात से गुरुवार शाम तक 14 घंटे गुल रही। अघोषित भीषण विद्युत कटौती से पडरौना नगर में हाहाकार मच गया। उमस भरी गर्मी में विद्युत कटौती से नगरवासी पानी के लिए तरस गए। बिजली कटौती से सबसे बुरा असर निर्जला व्रत धारण करने वाली महिलाओं पर पड़ा। पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था से नगरवासी त्रस्त हो चुके हैं। पडरौना विद्युत उपकेंद्र से चार फीडरों के 23 हजार परिवारों को विद्युत सप्लाई प्राप्त होती हैं। इसमें टाउन नम्बर एक फीडर से ओंकार वाटिका, नौका टोला, तिलकनगर, आवास विकास कालोनी, टीचर्स कालोनी, बावली चौक, साहबगंज, मेन रोड, धर्मशाला रोड, गौशाला रोड, कान्हू टोला, तिलक चौक, कोतवाली रोड, रामकोला रोड के साढे सात हजार उपभोक्ता शामिल हैं। टाउन नम्बर दो में खिरिया टोला, वीर अब्दुल हमीद नगर, नोनिया पट्टी, स्टेशन रोड, जगदीशपुरम कालोनी, बेलवा चुंगी, गोला बाजार, इंदिरा नगर, गरुण नगर, जयप्रकाश नगर, जमालपुर, अंबे चौक, दरवार रोड, राजपूत कालोनी, चौरिया, लोहिया नगर, हथीसार मोहल्ला, फुलवारी दरवार, रामधाम पोखरा आदि के 6 हजार उपभोक्ता के अलावा जटहा व दुदही फीडर के उपभोक्ताओं की बिजली गुरुवार की भोर में 3 बजे कट गई। उपकेंद्र में केबल जलने से पडरौना सहित आस पास गांवों के 23 हजार उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ा। लोगों का मोबाइल व इन्वर्टर सब कुछ जवाब दे दिया और पानी की किल्लत हो गई। जिला मुख्यालय पर लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों का गुस्सा विभाग के प्रति बढने लगा है, जो कभी भी फूटकर सड़क पर उतर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें