ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरVIDEO: बस्ती में आयोजित मिनी मैराथन में 1200 धावकों ने लगाई दौड़ 

VIDEO: बस्ती में आयोजित मिनी मैराथन में 1200 धावकों ने लगाई दौड़ 

बस्ती मिनी मैराथन में रविवार की सुबह पूरा शहर दौड़ता नजर आया। स्पोर्ट्स स्टेडियम से रोडवेज तक आठ किलोमीटर की मैराथन में बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने भी उत्साह दिखाया। बस्ती के अलावा संतकबीरनगर,...

VIDEO: बस्ती में आयोजित मिनी मैराथन में 1200 धावकों ने लगाई दौड़ 
हिन्दुस्तान टीम , बस्तीSun, 12 Nov 2017 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती मिनी मैराथन में रविवार की सुबह पूरा शहर दौड़ता नजर आया। स्पोर्ट्स स्टेडियम से रोडवेज तक आठ किलोमीटर की मैराथन में बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने भी उत्साह दिखाया। बस्ती के अलावा संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, सुल्तानपुर, फैजाबाद व अन्य जनपदों के करीब 12 सौ धावकों ने प्रतिभाग किया।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित मिनी मैराथन के महिला वर्ग में संतकबीरनगर की हेमलता शर्मा और पुरूष वर्ग में इसी जिले के शैलेन्द्र सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर सिटीजन योगेन्द्र प्रताप, कोतवाल सिंह व सुरेश चंद्र व किड्ज वर्ग में रोहित को सम्मानित किया गया।

सुबह सात बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई दौड़ करीब आठ बजे समाप्त हुई। समापन अवसर पर सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक इटवा सतीश द्विवेदी, अंतर्राष्ट्रीय धावक नीलू मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशास्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें