ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरअच्छी बात: गोरखपुर में सवा लाख बच्चों को लगा जेई टीका

अच्छी बात: गोरखपुर में सवा लाख बच्चों को लगा जेई टीका

गोरखपुर में जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने पहले हफ्ते में लक्ष्य के सापेक्ष 55 फीसदी बच्चों को टीका लगाने में सफलता प्राप्त की है। सीएमओ...

अच्छी बात: गोरखपुर में सवा लाख बच्चों को लगा जेई टीका
Center,GorakhpurFri, 02 Jun 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर में जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने पहले हफ्ते में लक्ष्य के सापेक्ष 55 फीसदी बच्चों को टीका लगाने में सफलता प्राप्त की है। सीएमओ डॉ. रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए जिले में 25 मई से टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत करीब 2 लाख 35 हजार बच्चों को जेई का टीका लगाने का लक्ष्य विभाग ने तय किया है। यह अभियान 11 जून तक चलना है। शुक्रवार को पहले हफ्ते में अभियान के दौरान मिली सफलता का आंकड़ा जारी किया। इसके तहत करीब एक लाख 22 हजार मासूम को टीका लगाया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें