ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमंदिर सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सिपाही निलंबित, जांच के आदेश

मंदिर सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सिपाही निलंबित, जांच के आदेश

एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने शुक्रवार देर रात गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान लापवाही मिलने पर उन्होंने पुलिस लाइन के सिपाही आदर्श भट्ट को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के...

मंदिर सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर सिपाही निलंबित,  जांच के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 20 Jul 2019 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने शुक्रवार देर रात गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान लापवाही मिलने पर उन्होंने पुलिस लाइन के सिपाही आदर्श भट्ट को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए।

एसएसपी के निरीक्षण में सिपाही आदर्श ड्यूटी स्थल छोड़कर इधर-उधर घूम रहे थे। इसके साथ ही मंदिर सुरक्षा में नियुक्त 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के जी कम्पनी के जवान आशीष सिंह, प्रदीप कुमार, त्रिपुरेश राजभर, बृजेश यादव और जयराम वर्मा के भी ड्यूटी से नदारद रहने व सतर्क न रहने पर एसएसपी ने उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए सेनानायक सीतापुर 11वीं वाहिनी पीएसी को पत्र लिखा है। एसएसपी ने कहा कि स्पष्ट निर्देश दिये जाने के बाद भी सभी अपने मोर्चे पर खड़े नही मिले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें