Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAfter kidnapping girl family members were called to temple then vermilion was applied in her hairline in front parents

लड़की का अपहरण करके घर वालों को मंदिर बुलाया, फिर माता-पिता के सामने ही कर डाली ये हरकत

यूपी के गोरखपुर जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक ने लड़की का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता ने फोन करके लड़की के माता-पिता को सूचना दी और फिर दोनों को एक मंदिर पर बुलाया। अपहरणकर्ता लड़की के साथ मंदिर पहुंचा। वहां लड़की के माता-पिता भी आ गए।

लड़की का अपहरण करके घर वालों को मंदिर बुलाया, फिर माता-पिता के सामने ही कर डाली ये हरकत
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 09:26 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के गोरखपुर जिले एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक युवक ने लड़की का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता ने फोन करके लड़की के माता-पिता को सूचना दी और फिर दोनों को एक मंदिर पर बुलाया। अपहरणकर्ता लड़की के साथ मंदिर पहुंचा। वहां लड़की के माता-पिता भी आ गए। लड़की का अपहरण करने वाला लड़की के माता पिता से बातचीत करने लगा। लड़की के माता-पिता आरोपी युवक को समझाने में लग गए, इसी दौरान अपहरणकर्ता ने लड़की के मां-बाप के सामने ही लड़की के साथ कुछ ऐसी हरकत कर डाली, जिससे देखकर उन्होंने माथा पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के घर वाले थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पूरा मामला पिपराइच थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले पीड़ित परिवार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि पड़ोस के रहने वाले अजय निषाद ने उसकी 17 साल की बेटी का कुछ दिन पहले अपरण कर लिया। बेटी के अचानक गायब होने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि उसकी बेटी का अपहरण हुआ है। अपहरण करने वाले ने उसकी बेटी को अपनी रिश्तेदारी में रखा था। कुछ दिन बाद अजय निषाद ने लड़की के पिता को फोन किया और कहा कि आप लोग मेरे पास आइए। पीड़िता की मांग ने बताया पति के साथ आरोपी के बताए स्थान पर पहुंची तो वहां एक मंदिर था। वहां पर कई लोग मौजूद थे। वह जब आरोपी से बातचीत करने लगे तो आरोपी ने इसी दौरान उसकी बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया। फिर बोला कि अब तो शादी हो गई अब आप क्या करेंगे।

पीड़िता की मां ने एसएसपी को बताया इस मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे। उसकी शिकायत तो दर्ज कर ली गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। आरोपी के पास अभी भी उसकी बेटी है। उसकी बरामदगी अभी तक नहीं हुई है। आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने पिपराइच पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी के लिए निर्देशित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें