Good News: पुणे और मुम्बई की ट्रेनों का बढ़नी तक होगा विस्तार, बढ़ेगी रफ्तार
सिद्धार्थनगर के बढ़नी में वाशिंग पिट तैयार हो जाने के बाद अब वहां तक तीन ट्रेनों के विस्तार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। लखनऊ डिवीजन ने तैयारी शुरू कर दी है।
यूपी के सिद्धार्थनगर के बढ़नी में वाशिंग पिट तैयार हो जाने के बाद अब वहां तक तीन ट्रेनों के विस्तार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। तैयारी के क्रम में पहले फेज में लम्बी दूरी की गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी और गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस का बढ़नी तक विस्तार होगा। इसको लेकर गोरखपुर स्टेशन प्रबंधन ने डिवीजन को प्रस्ताव दे दिया है। लखनऊ डिवीजन ने प्रस्ताव मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी है।
महाप्रबंधक के अनुमोदन बाद कभी भी टर्मिनेटिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकता है। इस बदलाव से जहां बढ़नी से गोरखपुर के बीच पड़ने वाले दर्जनों स्टेशनों के यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलेगी वहीं गोरखपुर का प्लेटफार्म भी खाली रहेगा। घंटों तक प्लेटफार्म पैक नहीं रहेंगे। दरअसल गोरखपुर जंक्शन पर लगतार ट्रेनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्टेशन प्रबंधन गोरखपुर में टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को आगे के स्टेशनों पर बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है।
इस प्लानिंग से जहां दूसरे स्टेशनों पर ट्रेनों का विकल्प बढ़ जाएगा वहीं दूसरी तरफ जंक्शन से ट्रेनों का लोड भी कुछ हल्का हो जाएगा। महज 15 मिनट में खाली हो जाएंगे तीन प्लेटफार्म एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-गोरखपुर दादर और पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस के गोरखपुर में ही टर्मिनेट होने से यहां घंटों तक प्लेटफार्म पैक रहते थे। इससे कैंट में अक्सर ट्रेनें प्लेटफार्म खाली होने का इंतजार करती थी। लेकिन इस व्यवस्था से काफी हद तक स्थिति में सुधार होगा।
आसनसोल एक्सप्रेस को बहराइच तक किए जाने का प्रस्ताव वर्तमान में गोरखपुर से आसनसोल तक चल रही आसनसोल एक्सप्रेस को बढ़ाकर बहराइच तक किए जाने की तैयारी है। इस प्रबंधन से गोरखपुर का प्लेटफार्म भी महज 10 मिनट में खाली हो जाएगा और बहराइच के लिए नई सेवा शुरू हो जाएगी। गोरखपुर से बहराइच के लिए कोई सीधी रेल सेवा न होने के चलते गोरखपुर से बहराइच तक जाने वाले यात्रियों को गोण्डा में ट्रेन बदलनी पड़ती है।
गोरखपुर ये ट्रेनें घंटों लाइन को रखती हैं ब्लॉक
20103 गोरखपुर-एलटीटी 11 घंटे
11081 गोरखपुर-एलटीटी 14 घंटे
11037 गोरखपुर-पुणे 15 घंटे
13507 गोरखपुर-आसनसोल 15 घंटे
19409 गोरखपुर-अहमदाबाद 12 घंटे
11055 गोरखपुर-एलटीटी 10 घंटे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।