गुड न्यूज: यूपी में एसी बसों का किराया घटाने की तैयारी, 10% कम होंगे टिकटों के दाम
- परिवहन निगम की एसी बसों का किराया इस बार भी सर्दियों में कम होगा। 15 दिसम्बर से 28 फरवरी तक एसी बसों के किराये में 10 छूट देने की योजना बन रही है। जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए पिछले साल भी सर्दी में किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी।
UP Transport Corporation bus fares: यूपी में बसों से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम की एसी बसों का किराया इस बार भी सर्दियों में कम होगा। 15 दिसम्बर से 28 फरवरी तक एसी बसों के किराये में 10 छूट देने की योजना बन रही है। जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है।
दरअसल, परिवहन निगम की एसी बसों में सर्दी में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। इससे कई निरस्त करना पड़ता है। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए पिछले साल भी सर्दी में किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी। 16 दिसम्बर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक इसे लागू किया था। एसी 3/2 सीटर बसों का किराया 1.47 , वातानुकूलित 2/2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये , एसी स्लीपर का किराया 2.33 रुपये और वॉल्वो हाई एंड बसों का किराया 2.58 रुपये प्रति किमी की दर से वसूल किया गया था। परिवहन निगम फ्लेक्सी किराया लागू करने पर भी विचार कर रहा है।
क्या बोला परिवहन निगम
परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि परिवहन निगम 15 या 16 दिसम्बर से 28 फरवरी तक एसी बसों से सफर करने वालों को किराए में छूट देने की योजना बना रहा है। यह छूट 10 से 15 तक हो सकती है।