Good News: यूपी के पांच और मेडिकल कॉलेजों को मिली मान्यता, दो में बढेंगी MBBS की 50-50 सीटें
- नेशनल मेडिकल काउंसिल ने पांच नये मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के साथ 100-100 सीटों की अनुमति दे दी है। इनमें चंदौली, कौशांबी, गोंडा, लखीमपुर खीरी और औरैया के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में भी सीटें बढ़ाने की स्वीकृति मिली है।
यूपी के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। एमबीबीएस की 600 सीटें और बढ़ गई हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने पांच नये मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के साथ 100-100 सीटों की अनुमति दे दी है। इनमें चंदौली, कौशांबी, गोंडा, लखीमपुर खीरी और औरैया के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर देहात और ललितपुर के मेडिकल कॉलेजों में भी 50-50 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति एनएमसी ने दे दी है।
मानक से बहुत कम फैकल्टी के चलते सिर्फ सोनभद्र के मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं मिली है। नई 600 सीटों को दूसरे चरण की काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। अन्य मेडिकल कॉलेजों की सीटों को मिलाकर सत्र 2024-25 के लिए नई सीटों की संख्या 1200 हो गई है।
इस सत्र में बढ़ीं एमबीबीएस की 1822 सीटें
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने यूपी में पांच नये मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि इसी साल राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा व मेरठ में क्रमश 72 व 50 सीटों की भी वृद्धि हुई है। इसके अलावा निजी क्षेत्र में श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को इस सत्र में 50 सीटों की स्वीकृति एनएमसी द्वारा दी गई है। जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ में भी 100 सीटें बढ़ाने की अनुमति मिल चुकी है।
वहीं पीपीपी मोड पर बने शामली, महराजगंज व संभल के मेडिकल कॉलेजों को भी क्रमश 150, 150 व 50 सीटों की स्वीकृति मिल चुकी है। इस तरह मौजूदा शैक्षिक सत्र में प्रदेश में कुल 1822 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि हुई है। प्रदेश में अब एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 11200 हो गई है। इसमें सरकारी क्षेत्र की 5150 और निजी क्षेत्र की 6050 एमबीबीएस सीटें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।