Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाThe names of four students of this government school are registered in the India Book of Records

शिक्षक ने बदली सूरत, रिकॉर्ड बना रहे यूपी के इस सरकारी स्कूल के छात्र

शिक्षक ने सरकारी प्राइमरी स्कूल की किस्मत बदल दी। गूगल गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अंशिका मिश्रा और सुप्रिया वर्मा इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं

शिक्षक ने बदली सूरत, रिकॉर्ड बना रहे यूपी के इस सरकारी स्कूल के छात्र
Gyan Prakash हिन्दुस्तान, लोकेशन- मेहनौन (गोंडा)। हनीफ सिद्दीकीFri, 6 Sep 2024 06:12 AM
हमें फॉलो करें

विकास खण्ड इटियाथोक में आने वाले प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा ने अलग पहचान बनाई। अपनी शिक्षा की छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जिले ही नही प्रदेश में भी अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। गूगल गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अंशिका मिश्रा और सुप्रिया वर्मा इसी विद्यालय की छात्रा रह चुकी है। दोनों छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अपने हुनर का भी लोहा मनवा चुकी है। खास बात यह है कि स्कूल के किचन गार्डन में तैयार सब्जियों से बच्चों का मिड-डे मील भी बनता है।

इसी विद्यालय की काजल, बबली, आनन्द, छोटू, नैतिक, नमो जैसे दर्जनों छात्रों ने देश प्रदेश में बेसिक शिक्षा का लोहा मनवाया है। बात चाहे शिक्षा की हो या फिर भौतिक संसाधनों की सभी मामले में विद्यालय लगातार जिले में टाप ट्रेंड पर रहा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफार्म पर निजी विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बताते हुए मोटी फीस वसूली जाती है तो वहीं प्रावि भीखमपुरवा में वह सारी व्यवस्थाएं उम्दा दर्जें की है जो छात्र-छात्राओं को मिलनी चाहिए। हाल ही में विद्यालय के कक्षा एक के छात्र नैतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। वीडियो में वह प्रदेश के मण्डलों व जिलों के नाम फर्राटेदार आवाज में सुना रहा है। विद्यालय की एक और छात्रा तमन्ना का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमे तमन्ना एक स्वर में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम व राष्ट्रीय प्रतीकों सहित तमाम जानकारियां बता रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया कि छात्रा तमन्ना का अभी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है क्योंकि उसकी उम्र अभी तीन साल है। तमन्ना का भाई मुबारक और अशफाक हमारे विद्यालय में पढ़ने आते हैं और उन्हीं के साथ तमन्ना भी विद्यालय आ जाती है। तमन्ना की प्रतिभा को पहचान कर हमने थोड़ा अतिरिक्त प्रयास किया और बच्ची को विद्यालय का बेहतरीन परिवेश मिला। बीते मार्च में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विद्यालय का दौरा किया था और प्रधानाध्यापक की ओर से निर्मित कराई गई किचेन शेड व जैविक किचेन गार्डन की सराहना की थी। डीएम नेहा शर्मा ने विद्यालय की प्रतिभा शाली छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया था।

चार छात्राओं के नाम दर्ज है इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा की चार छात्राओं के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं। गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा ने छह मिनट 26 सेकेंड में भारत के सभी जिलों का नाम सुनाकर तो सुप्रिया वर्मा ने चार मिनट 10 सेकेंड का मयूरासन कर रिकार्ड बनाया। बबली और काजल भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। फिलहाल छोटी बिटिया तमन्ना इस समय चर्चा में है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें