एंबुलेंस न मिलने पर चारपाई से ले गए परिजन, मौत
रुपईडीह में गौवनरिया के 15 वर्षीय आदर्श कुमार दुबे की अचानक तबीयत खराब हो गई। एंबुलेंस न मिलने पर परिवार ने चारपाई पर उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रुपईडीह। गौवनरिया में मंगलवार को एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने उसे चारपाई से एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर उसका उपचार किया गया। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौवनरिया के मजरा तमहीपुरवा के निवासी धर्मेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार दुबे का अचानक तबीयत खराब हो गई। एंबुलेंस के लिए फोन किया गया पर समय से एंबुलेंस के न पहुंचने पर उसे चारपाई से स्थानीय निजी चिकित्सालय ले गए यहां पर उसका उपचार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।