ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडागोंडा : सिसई बहलोलपुर में योग शिविर, योग के बताए गए महत्व

गोंडा : सिसई बहलोलपुर में योग शिविर, योग के बताए गए महत्व

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में सिसई बहलोलपुर में चल रहे नियमित योग कक्षा में योग व प्राणायाम किया गया। योग शिक्षक गौरव गुप्ता के द्वारा सूर्य...

गोंडा : सिसई बहलोलपुर में योग शिविर, योग के बताए गए महत्व
हिन्दुस्तान टीम,गोंडा Thu, 02 Jan 2020 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में सिसई बहलोलपुर में चल रहे नियमित योग कक्षा में योग व प्राणायाम किया गया। योग शिक्षक गौरव गुप्ता के द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रियकताड़ासन, वृक्षासन, गरुड़ासन के साथ-साथ विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। प्राणायाम कपालभाति भस्त्रिका अनुलोम-विलोम भ्रामरी व प्रणव प्राणायाम आदि का भी अभ्यास करवाया गया।

प्रशिक्षक ने बताया योग के अभ्यास से हम अपने संपूर्ण जीवन को संस्कारवान समृद्धि और चरित्रवान बना सकते हैं। योगाचार्य ने समस्त योगसाधको को सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प करवाया।

कार्यक्रम में योग शिक्षक आदर्श गुप्ता, चंदन तिवारी, हरिशंकर तिवारी, गुरुबचन प्रजापति, छविलाल वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, बृजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, अंश पाठक  संतोष गुप्ता आदि कई योग साधक व ग्रामीण बच्चे मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें