आठ माह में 282 जगह पकड़ी बिजली चोरी, वसूले सिर्फ 3.40 लाख
Gonda News - गोण्डा जिले में विजिलेंस ने 304 बिजली चोरी के मामले उजागर किए, जबकि बिजली विभाग ने केवल 66 मामलों की पहचान की। कुल 282 मामलों में 325.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, लेकिन राजस्व वसूली केवल 1.05%...

- विजिलेंस ने जिले में 304 और बिजली विभाग ने मात्र 66 जगहों पर मारा छापा -चोरी के 282 मामलों में 325.12 लाख का जुर्माना, राजस्व वसूली सिर्फ 1.05%
गोण्डा, संवाददाता। जिले में बिजली सप्लाई के सापेक्ष राजस्व वसूली के लिए जूझ रहे विभाग ने आठ महीने में 375 जगहों पर निरीक्षण किया। इनमें 282 मामलो में बिजली चोरी पकड़ी गई और 245 उपभोक्ताओं पर एफआईआर कराई गई है। यह बात दीगर है कि इसे बाद कई जगहों पर धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है। हालांकि, प्रभारी एसई राधेश्याम भास्कर ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए लगातार समीक्षा की जाती है। टीमों को बिजली चोरी पकड़ने के बराबर निर्देश दिए जाते हैं।
जिले में बिजली विभाग के चारों खंड है। इनके अधिकारी और कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी के सिर्फ 66 केस मिले हैं। विद्युत वितरण खंड गोंडा में सर्वाधित 52, तरबगंज में शून्य, मनकापुर में 13 और करनैलगंज में सिर्फ एक मामला मिला। वहीं, विजिलेंस और बिजली विभाग के संयुक्त निरीक्षण में करनैलगंज खंड में एक, तरबगंज और मनकापुर में शून्य, विद्युत वितरण खंड प्रथम गोंडा में चार मामले पकड़े गए। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात निरीक्षण कर रही विजिलेंस टीम ने आठ महीने में चारों खंडों में कुल 304 चोरी के मामले पकड़े। विजिलेंस ने करनैलगंज विद्युत खंड में 83, मनकापुर में 64, खंड गोंडा में 71 और तरबगंज में 86 मामले उजागर किए। बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं पर कुल 325.13 लाख जुर्माना विभाग ने बनायण। इसके सापेक्ष सिर्फ 3.40 लाख रुपए जमा हो पाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।