ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडापहली डोज से वंचित लोगों का माइक्रोप्लान के तहत टीकाकरण

पहली डोज से वंचित लोगों का माइक्रोप्लान के तहत टीकाकरण

वजीरगंज (गोण्डा)। नियमित टीकाकरण का माइक्रोप्लान फोर्थ क्वार्टर के तहत टीकाकरण...

पहली डोज से वंचित लोगों का माइक्रोप्लान के तहत टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाMon, 24 Jan 2022 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वजीरगंज (गोण्डा)। नियमित टीकाकरण का माइक्रोप्लान फोर्थ क्वार्टर के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इसी माइक्रोप्लान के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 1 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। कोरोनारोधी टीका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के 75 ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत प्रधानों को सूचना कैंप लगाने से पहले दी जाती है। पंचायत भवन, आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय पर कैम्प लगा कर टीकाकरण एएनएम, आशा बहू और डब्ल्यूएचओ के मानीटर कैंप में मौजूद रहते हैं। वहीं सीएचसी अधीक्षक कैंपों का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें