Uttar Pradesh Kisan Sabha to Host Farmer Conference on October 11 किसान सम्मेलन 11 अक्तूबर को, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsUttar Pradesh Kisan Sabha to Host Farmer Conference on October 11

किसान सम्मेलन 11 अक्तूबर को

Gonda News - गोण्डा में उप्र किसान सभा 11 अक्तूबर को किसान सम्मेलन आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन में 18 जिलों के किसान अपनी समस्याएं जैसे खाद, बिजली, सिंचाई और सब्सिडी पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन में प्रमुख वक्ता अखिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 21 Sep 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
किसान सम्मेलन 11 अक्तूबर को

गोण्डा, संवाददाता। उप्र किसान सभा की ओर से आगामी 11 अक्तूबर जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें 18 जिलों के किसान अपनी प्रमुख समस्याओं को उठाएंगे। संगठन के जिला कौसिंल की रविवार को हुई बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई है। जिसमें किसानों के अहम मुद्दे खाद बिजली, सिंचाई व सब्सिडी आदि उठाए जाएंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी और संचालन महामंत्री अरुण त्रिपाठी ने किया। उन्होने मुख्य रुप से किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में खरीफ फसल के दौरान खाद की कालाबाजारी, रबी फसल के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्धता बनी रहे, इन समस्याओं को लेकर सम्मेलन में विचार किया जाएगा।

सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन क्षीर सागर, प्रांतीय अध्यक्ष इम्तियाज वेग, प्रांतीय महामंत्री पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव मुख्य वक्ता होंगे। बैठक में राज्य कमेटी सदस्य राम किशोर, माता प्रसाद, राजकुमार मौर्य, राम सागर चौबे, राम कुमार, कल्लू शाह, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, हनुमान तिवारी, गुरुप्रसाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।