Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाTruck collided with luxury car three injured one dead including pragatisheel samajwadi party District President son in gonda

लग्जरी कार से भिड़ा गिट्टी लदा ट्रक, प्रसपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत तीन घायल, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गिट्टी से लदे ट्रक और चारपहिया लग्जरी कार की मंगलवार को आमने सामने की ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चार लोग घायल हों गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में सभी...

लग्जरी कार से भिड़ा गिट्टी लदा ट्रक, प्रसपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत तीन घायल, एक की मौत
Amit Gupta गोंडा मेहनौन। हिंदुस्तान संवाद, Tue, 15 Dec 2020 08:31 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गिट्टी से लदे ट्रक और चारपहिया लग्जरी कार की मंगलवार को आमने सामने की ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चार लोग घायल हों गए। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए जिले पर भेजा गया।  मामला कोतवाली इटियाथोक के पारासराय के निकट की घटना है। मंगलवार की सुबह तीन लोग अपने लक्जरी वाहन से गोंडा की तरफ़ निकले गिट्टी से लदी ट्रक गोंडा की तरफ़ से आ रही थी ट्रक जैसे हीं परासराय के पास पहुंची दोनो वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसी चपेट में एक मोटरसाईकिल सवार भी आ गया और वह हवा में उछलते हुए मार्ग के बगल गड्ढे में जाकर गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनो वाहनों की आमने सामने इतनी ज़ोरदार टक्कर हुई कि मार्ग पर चलने वाले वाहनों के चक्के भी दूर से जाम हों गए। राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए जिले पर भेजा गया। जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने मार्ग को खाली करवाया मौके से मोटरसाईकल और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक संजय कुमार दूबे ने बताया ट्रक चालक मौके से फरार हों गया है। घटना में घायल हर्षित शुक्ला, कमलेश उर्फ पप्पू का इलाज गोंडा में निजी अस्पताल में चल रहा है। चपेट में तीसरा घायल सुरेन्द्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में राघवराम कुरील उम्र 42 निवासी पाण्डेय पुरवा की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक राघवराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

एयर बैग खुलने से टला बड़ा हादसा
ट्रक और लक्जरी चारपहिया वाहन के आमने सामने जोरदार टक्कर में लक्जरी वाहन पर सवार तीन लोग जख्मी हों गए। भिडंत में लक्जरी वाहन का आगे का दोनो एयर बैग खुला जिससे आगे बैठे लोग सुरक्षित हों गए वाहन के पिछले सीट का एयर बैग नहीं खुला जिससे वाहन पर पीछे बैठा व्यक्ति हादसे में घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जोरदार टक्कर में गाड़ी का एयर बैग न खुलता तो एक भयानक हादसे की उम्मीद बनी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें