76 वीं जयंती पर अदम गोण्डवी को अर्पित किए श्रद्धासुमन
परसपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम आंटा के गजराज पुरवा में रविवार को प्रख्यात कवि...

परसपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम आंटा के गजराज पुरवा में रविवार को प्रख्यात कवि स्व. अदम गोण्डवी की 76 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इसका संचालन संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी विरेंद्र सिंह व सुशील सीतापुरी रहे।
गांव में यहां सैकड़ों प्रबुद्धजनों उनके नाम से बने विद्यालय परिसर में निर्मित समाधि पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद काव्य व विचार गोष्ठी में परसपुर विकास मंच के संयोजक डॉ अरुण कुमार सिंह ने सूबे के सीएम से स्व. अदम को पद्यश्री पुरस्कार दिलाने की मांग उठाई । गोष्ठी में प्रमोद मिश्रा ने उनकी रचना पर..ये अमीरों से हमारी फैसलाकुन जंग थी, फिर कहाँ से बीच में मस्जिद व मंदिर आ गए, जिनके चेहरे पर लिखी है जेल की ऊँची फसील, रामनामी ओढ़कर संसद के अंदर आ गए, खूब तालियां बटोरी । याकूब अज्म गोण्डवी ने पढ़ा उनकी याद में व्यथित है मन, अदम जी को अर्पित है श्रद्धा सुमन । विरासत को संजो रहे खतरनाक कवि दिलीप गोंडवी ने पढ़ा- दिल के सूरज को, सलीबों पे चढ़ाने वालो! रात ढल जाएगी, इक रोज जमाने वालो! आईएएस अधिकारी विरेंद्र सिंह ने कहा रचनाओं से अदम की दुनिया में अलग पहचान है । शब्द सत्ता के संपादक सुशील सीतापुरी ने कहा कि वर्ष 1988 रचनाएं पढ़ने के आठ साल बाद उनसे मुलाकात हुई और वह दिल में उतर गए । इस मौके पर अवधेश सिंह, सुरेश सिंह, अलोक सिंह, अदम की पत्नी कमला देवी व संजय सिंह रहे ।
