अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, चार जख्मी
Gonda News - नवाबगंज/परसपुर में बुधवार को हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पहला हादसा नवाबगंज थानाक्षेत्र में हुआ, जहां बाइक सवार दो युवक दुर्घटना में मारे गए। वहीं परसपुर में...

नवाबगंज/परसपुर, हिटी। जिले में बीते बुधवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की युवकों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग जख्मी हो गए। पहला हादसा नवाबगंज थानाक्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर लोलपुर गांव के पास हुआ। बुधवार के सुबह किसी वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहा चौराहे के समीप टूलेन रोड पर ट्रैक्टर-ट्राला के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार संदीप ओझा की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। नवाबगंज थानाक्षेत्र में हादसे का शिकार बने तीनों युवक अयोध्या जिले के रुदौली थानाक्षेत्र के हैं। तीन बस्ती के लिए बुधवार के सुबह घर से निकले थे। इनमें आयुष वर्मा (18) पुत्र संजय वर्मा और लकी वर्मा (17) पुत्र सुरेन्द्र रुदौली के अख्यतियारपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं, घायल संत (18) पुत्र राम किशोर दौलत सराय गांव का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जाएगी। बहरहाल घटना की सूचना पर मृतक किशोरों के परिजन समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों किशोरों का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
ट्रैक्टर-ट्राला के ठोकर से घायल बाइक सवार युवक की मौत: परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहा चौराहे के समीप टूलेन रोड पर ट्रैक्टर- ट्राला के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए बाईक सवार संदीप ओझा को जिला हास्पिटल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की मदद से चौकी शाहपुर की पुलिस ने भाग रहे ट्रैक्टर- ट्राले को कब्जे में लिया है। वहीं चालक मौके से भाग निकला।
बुधवार को छोटे भाई सचिन ओझा ने रिपोर्ट में कहा कि उसके बड़े भाई संदीप बाइक से बीते 24 दिसम्बर की देरशाम शाहपुर बाजार से घर वापस आ रहे थे। बरदहा चौराहे के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राला के चालक ने लापरवाही वाहन चलाते हुए उसके भाई की बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया। घायलावस्था उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर पर पत्नी अर्चना के साथ दो बेटियों अराध्या व अर्चना का रो-रोकर हाल बेहाल है। एसओ दिनेश सिंह ने बताया मामले रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।