दुर्घटना में घायल अधेड़ की मृत्यु
Gonda News - उमरी बेगमगंज में बुधवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल के बीच दुर्घटना में सुशील यादव की मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया। सुशील की मृत्यु इलाज के...

उमरी बेगमगंज। बुधवार देर शाम पूरे डाल मगरे पुरवा के पास ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल से हुई दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल सुशील यादव (55) पुत्र स्वर्गीय श्याम सुंदर यादव तथा ओमप्रकाश (50) पुत्र भवानी दयाल उम्र 50 निवासीगण नियांवा गोंडा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान सुशील यादव की मृत्यु हो गई। वहीं ओम प्रकाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि घटना में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।