स्कॉर्पियो से उठा ले गए पांच बकरे, मुकदमा दर्ज
Gonda News - उमरी बेगमगंज में कुछ लोगों ने इदरीश खान के घर के बाहर बंधे दो बकरों और एक बकरी को चुराया। घटना के समय कुछ लोगों ने शोर मचाया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 26 Dec 2024 06:14 PM

उमरी बेगमगंज। थाना अंतर्गत उमरी पूरे चौहान में गत दिनों देर रात स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोगों ने इदरीश खान के घर के बाहर बंधे दो बकरे तथा एक बकरी व उनके घर के बगल फातमा देवी के दो बकरे आनन-फानन लादकर भाग गए। घटना को कुछ लोगों ने देखा और शोर मचाने लगे। इदरीश ने काफी खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।