Teacher Accused of Coercing Student for Private Coaching in Kanhaiyalal Inter College कोचिंग न पढ़ने पर छात्र का नाम काटने का आरोप, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsTeacher Accused of Coercing Student for Private Coaching in Kanhaiyalal Inter College

कोचिंग न पढ़ने पर छात्र का नाम काटने का आरोप

Gonda News - करनैलगंज के ग्राम नगवा कला निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के शिक्षक पर आरोप लगाया है कि वह उनके बेटे को निजी कोचिंग में पढ़ने के लिए मजबूर कर रहा था। जब बेटे ने मना किया, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 11 Oct 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
कोचिंग न पढ़ने पर छात्र का नाम काटने का आरोप

करनैलगंज, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम नगवा कला निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कन्हैयालाल इंटर कॉलेज के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने कहा कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है, जानकारी कराई जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा दिव्यांश तिवारी कन्हैयालाल इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं में विज्ञान वर्ग का छात्र है। आरोप है कि शिक्षक उस पर अपने निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ने और उनकी बताई दुकान से किताबें व स्टेशनरी खरीदने का दबाव बना रहे थे। जब उनके बेटे ने कोचिंग जाने से मना किया तो शिक्षक ने उसका नाम स्कूल से काट दिया और धमकी दी कि अब यहां पढ़ने मत आना, तुम्हारी पढ़ाई चौपट कर दूंगा।

पीड़ित पिता ने बताया कि इससे उनका बेटा मानसिक रूप से बेहद आहत है। उन्होंने एसडीएम से मामले में निष्पक्ष जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है, ताकि बच्चे का भविष्य सुरक्षित रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।