Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाSuccessful organization of NCC junior division recruitment exam in Belasar

भर्ती परीक्षा संपन्न

महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में एनसीसी की जूनियर डिवीजन भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, 48 बटालियन एनसीसी गोंडा के निगरानी में।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 8 Aug 2024 11:38 AM
share Share

बेलसर, संवाददाता। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में एनसीसी की जूनियर डिवीजन भर्ती परीक्षा का आयोजन 48 बटालियन एनसीसी गोंडा के देखरेख में सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुई । भर्ती परीक्षा में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज के 194 तथा सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज के 180 छात्र- छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं की शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली गई। इसमें सफल अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया गया। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया 48 बटालियन एनसीसी गोंडा के सूबेदार मेजर नीरज कुमार के निगरानी में संपन्न हुई। इस अवसर पर सूबेदार मेजर नीरज कुमार ने कहा कि एनसीसी एकता व अनुशासन की सीख देता है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। बताया कि शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर इन छात्र-छात्राओं का अंतिम चयन किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने 48 बटालियन एनसीसी गोंडा से आई भर्ती टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर 48 बटालियन के एचएम मोहन सिंह, सूबेदार कलाम सिंह, सूबेदार मणि कुमार थापा, हवलदार महेंद्र, ले. आनंद कुमार पांडेय, ले. अमित सिंह समेत अन्य लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें