अब सिंचाई विभाग में ई-ऑफिस पर होंगे कार्य
Gonda News - गोंडा में शासन ने अभियंताओं को ई-ऑफिस से कार्य करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि, कई खंडों में अभी तक ई-ऑफिस की शुरुआत नहीं हो पाई है। अधीक्षण अभियंता मनोज साहू ने सभी अभियंताओं से कहा है कि...

गोंडा, संवाददाता। शासन ने सख्त फरमान जारी कर ई ऑफिस से ही अभियंताओं को कार्य करने के लिए निर्देशित कियाहैं। इन सबके बावजूद अभी तक सिंचाई विभाग के कई खंड ऐसे हैं। जहां पर ई-आफिस पर काम करना तो बहुत दूर की बात है। अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। इस संबंध में बार-बार चेतावनी देने के बाद भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। इससे स्थिति में कोई बदलाव नहीं हो पा रहा है। पंच दशम मंडल के अधीक्षण अभियंता मनोज साहू ने सिंचाई विभाग, ड्रेनेज खंड और बाढ़ खंड के सभी अभियंताओं के साथ मीटिंग करके सख्त निर्देश जारी किया है कि सभी अभियंता ई-ऑफिस से ही कार्य हर हालत में शुरू कर दें।
ऐसा न करने पर संबंधितों को सूचीबद्ध कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट से शासन को अवगत करा दिया जाएगा । इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अभियंताओं की होगी। अभियंताओं की माने तो कई तकनीकी कारणों के चलते ई आफिस से काम करने में दिक्कत आ रही है। जैसे ही सुधार हो जाएगा ई आफिस से काम शुरू हो जाएगा। अधीक्षण अभियंता मनोज साहू ने बताया कि बताया कि कई खंडों में काम शुरू हो गया है । जहां कहीं काम शुरू नहीं हो पाया है ।वहां पर तकनीकी कमियों के चलते दिक्कत आ रही है। जिसे जल्द ही दूर करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




