आवारा पशु बनते जा रहे लोगों के जी का जंजाल
Gonda News - - ब्लॉक क्षेत्र में सात गौशालाओं का हो रहा संचालन -

- ब्लॉक क्षेत्र में सात गौशालाओं का हो रहा संचालन - किसानों की फसलों को मवेशी पहुंचा रहे नुकसान
गोण्डा, संवाददाता। जिले में अब आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। छुट्टा मवेशियों का झुंड बीचों बीच सड़क पर बैठा रहता है। इन मवेशियों की वजह से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं। हालांकि ब्लॉक क्षेत्र की गौशालाओं में आवारा मवेशियों को संरक्षित किया गया है।
ब्लॉक क्षेत्र में सात गौशालाओं का हो रहा संचालन: पड़री ब्लॉक क्षेत्र के किसानों को राहत देने को लेकर क्षेत्र में सात गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन गौशालाओं में सैकड़ों की संख्या में मवेशियों की देखभाल किया जा रहा है। जिनमें पड़री बल्लभ, बेसिया चैन, खरहंटिया, कपिसा, परसा सोहंसा, उकरा और खम्हरिया गांव शामिल हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशियों का रहता हैं झुंड: ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में आवारा मवेशियों के झुंड घूमते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसान की फसल को चौपट कर रहे हैं। वहीं, खेतों में काम कर रहे किसानों पर मवेशी हमला कर घायल कर देते हैं। किसान फसल के सुरक्षा के लिए रात खेत पर रहकर गुजार रहा है। इसके अलावा इन आवारा पशुओं के झुंड अचानक दौड़ते हुए खेतों से हाईवे व सड़क पर आते हैं।
सांडों की लड़ाई से ठिठक जाते राहगीर: बलरामपुर हाइवे पर सुभागपुर रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर आवारा मवेशियों का झुंड बीचों बीच सड़क पर बैठा रहता है। राहगीरों का कहना है कि कभी- कभी आपस में मवेशियों का झुंड लड़ाई करने लगते हैं, तो इसकी वजह से राहगीरों को ठिठक खड़े रहना पड़ता है। इससे दोनों ओर का रास्ता रुक जाता हैं। वहीं, उतरौला रोड पर भी छुट्टा मवेशी इधर उधर सड़कों पर बैठे रहते हैं। इन मवेशियों की वजह से रात में सड़क हादसे होने की संभावना बनी रहती है।
कोट...
ब्लॉक क्षेत्र के गौशालाओं में करीब साढ़े छह सौ से ज्यादा मवेशियों को संरक्षित किए गए हैं। इन मवेशियों की देखभाल की जा रही है। बचे मवेशियों को जल्द पकड़वा कर संबंधित गौशालाओं में संरक्षित किया जाएगा।
-डॉ अश्विनी सिंह, पशु चिकित्सक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।