Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाSP leader warns of threat to Constitution due to communalism in Gonda

सांप्रदायिक तत्वों के चलते खतरे में है संविधान: विश्वकर्मा

समाजवादी पार्टी के नेता ने गोण्डा में सांप्रदायिकता की वजह से संविधान को खतरा बताया और सभी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को संगठित होकर संविधान की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की।

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 7 Aug 2024 01:25 PM
हमें फॉलो करें

गोण्डा, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिकता की वजह से संविधान खतरे में है। समाज के सभी पिछड़ों, दलितों,अल्पसंख्यकों पीड़ित, शोषित, अगड़ों को संगठित होकर संविधान की रक्षा के लिए आगे आना होगा। वह शहर के टाउन हॉल में बुधवार को पार्टी की ओर से संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक ताकतों की वजह से संविधान खतरे में है। अपने अधिकारों के लिए हमें कोई भी संघर्ष करना पड़ सकता है। इसके लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी हमेशा आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहे। सपा के प्रदेश सचिव व विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि सबसे पहले हम सभी को अपने-अपने बूथों की वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की जरूरत है। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान विरोधी ताकतों से आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी । पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि देश के संविधान को बचाने की जिम्मेदारी सभी की है । पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर संविधान की रक्षा में संघर्ष करने की सभी ने शपथ ली। पूर्व एमएलसी महफूज खां ने कहा कि जब 2027 में समाजवादी सरकार बनेगी तभी गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा की जा सकेगी । सपा नेता सूरज सिंह ने हर संघर्ष में साथ देने का वादा किया। राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान, सपा नेता संजय विद्यार्थी, युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन उर्फ सोनू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश दीक्षित ने किया। जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने बसपा जिला उपाध्यक्ष आदिल तलत के साथ दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान राहुल शुक्ला ,अजय गौतम, अशोक यादव ,हाजी मोहम्मद जकी, सुरेश शुक्ला, शमीम अच्छन, राजेश मिश्रा, रामसबूरे मिश्रा, बलराम यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, ननके खान ने भी संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें