ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडागोण्डा-कोरोना कफ्र्यू का जायजा लेने निकले एसपी, कड़ाई के निर्देश

गोण्डा-कोरोना कफ्र्यू का जायजा लेने निकले एसपी, कड़ाई के निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को शहर क्षेत्र के गुरु...

गोण्डा-कोरोना कफ्र्यू का जायजा लेने निकले एसपी, कड़ाई के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाSat, 22 May 2021 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को शहर क्षेत्र के गुरु नानक चौराहा, गुड्डूमल चौराहा एकता चौराहा, अंबेडकर चौराहा व शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। शासन द्वारा जारी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए ड्यूटी में लगे पुलिस बल को निर्देशित किया। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों व लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों का चालान भी करवाया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कोरोना कफ्र्यू में कड़ाई बरतने के लिए निर्देश दिया। इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया।

सीसीटीएनएस के संबंध में की समीक्षा गोष्ठी:अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जूम एप के माध्यम से जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ सीसीटीएनएस के संबंध में समीक्षा गोष्टी की। जिसमें उन्होंने सीसीटीएनएस पर की गई अब तक की फीडिंग का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र आवेदनो को समय से पूर्ण कर उपलोड किया जाए। विवेचनाओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए सीसीटीएनएस पर की जाने वाली फीडिंग को तत्समय संबंधित कॉलम में फीड किया जाए। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी कर उन मुकदमों का तत्काल निस्तारण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें