ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडाएसओ ने चौकीदारों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

एसओ ने चौकीदारों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

वजीरगंज(गोण्डा)। विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए थाने में चौकीदारों के साथ...

एसओ ने चौकीदारों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाTue, 25 Jan 2022 10:05 AM
ऐप पर पढ़ें

वजीरगंज(गोण्डा)। विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए थाने में चौकीदारों के साथ बैठक कर गांवों की सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान के लिए उन्हें सुरक्षा कवच का दायित्व समझ कर दिशा-निर्देश दिया।

एसओ राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांवों के चौकीदारों के साथ बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में चौकीदारों से उनके गांवों की राजनीतिक गतिविधियों के संबंध में एक-एक कर जानकारी ली गई। एसओ ने चौकीदार का मतलब समझाते हुए कहा कि वह न तो दल का है और न ही किसी का समर्थन करता है वह प्रशासन का मुख्य अंग होता है। गांव की सुरक्षा का मुख्य कवच माना जाता है। चुनाव के दौरान उसकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। गांवों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके इसके लिए उन्हें सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनाव तक गैर कानूनी गतिविधियों व मतदान से पूर्व अवैध शराब का वितरण व किसी तरह का प्रलोभन संबंधी जानकारी चौकीदार का देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जारी दिशा-निर्देशों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें