Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsSevere Accident at Aryanagar Chauraha DCM Overturned After Collision with Dumper

डंपर की टक्कर से पलटी डीसीएम, चालक जख्मी

Gonda News - रुपईडीह के आर्यनगर चौराहे पर सोमवार रात एक डंपर की टक्कर से डीसीएम पलट गई। हादसे में डीसीएम चालक तौफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक के न होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 10 Dec 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

रुपईडीह, संवाददाता। आर्यनगर चौराहे पर सोमवार देर रात डंपर की जोरदार टक्कर से डीसीएम पलट गई। हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पर पुलिस को देते हुए घायल को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक न होने के चलते उसका उपचार क्षेत्र के निजी चिकित्सालय पर कराया गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है। चौकी प्रभारी आर्यनगर राजेश दूबे ने बताया कि बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहा पर गोंडा से बहराइच की तरफ कन लेकर जा रही डीसीएम को करनैलगंज से बलरामपुर को जा रहे डंपर ने ठोकर मार दी। इससे डीसीएम चौराहा पर पलट गई। हादसे में डीसीएम चालक तौफीक पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी सिखारा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर चिकित्सक के न होने पर उनका उपचार क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय पर कराया गया। इसके बारे में पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि आवास न होने की वजह से शाम को घर चला गया था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि आर्यनगर चौराहा पर एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई थी। उसे सीधा कर आवागमन शुरू कराया गया। घटना में जन व धन हानि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें