ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडाराशन बांटने में धांधली पर दो कोटेदारों पर शिकंजा

राशन बांटने में धांधली पर दो कोटेदारों पर शिकंजा

गोण्डा। प्रमुख संवाददाता सरकारी राशन की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी पर

राशन बांटने में धांधली पर दो कोटेदारों पर शिकंजा
हिन्दुस्तान टीम,गोंडाMon, 24 Jan 2022 10:05 AM
ऐप पर पढ़ें

गोण्डा। प्रमुख संवाददाता

सरकारी राशन की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी पर दो कोटेदारों के खिलाफ डीएम मार्कंडेय शाही के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। तहसील करनैलगंज में 22 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये खाद्यान्न मामले में ग्राम पंचायत सरैया के कोटेदार विजय बहादुर तिवारी, बचन्नू तथा ट्रैक्टर ड्राइवर जयनरायन के विरुद्ध खाद्यान्न कालाबाजारी के आरोप में धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही कोटेदार का अनुबन्ध निरस्त करने की संस्तुति की गई है। वहीं थाना खरगूपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरिया लबेदपुर के कोटेदार साबिर हुसैन द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

डीएम ने बताया कि करनैलगंज के तहसीलदार ने चेकिंग के दौरान राशन की कालाबाजारी पकड़ी थी। ट्रैक्टर ट्राली के चालक जय नारायण ने बताया कि वह कोटेदार विजय बहादुर तिवारी के घर से राशन लेकर सूरज शुक्ला निवासी करनैलगंज के यहां जा रहा था। चालक द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न लेकर जाने के लिए बचन्नू शुक्ला ने कहा था, जो कोटेदार के रिश्ते से साले लगते हैं और कोटेदार के यहाँ ही रहते हैं तथा उक्त ट्रैक्टर कोटेदार विजय बहादुर तिवारी का ही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें