विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन में आदित्य व शिवेंद्र अव्वल
Gonda News - गोंडा के वंदे मातरम हायर सेकंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आदित्य और शिवेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बजरंगी साहू और प्रतीक पटेल की टीम ने...

गोंडा। वंदे मातरम हायर सेकंडरी स्कूल जानकी नगर गोंडा में विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रश्न मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन में आदित्य एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम, बजरंगी साहू एवं प्रतीक पटेल तथा समर्थ की टीम ने द्वितीय तथा विवेक पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ओंकार चौधरी तथा राम तेज पटेल प्रवक्ता डायट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक जगत पाल सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में पवन कुमार गुप्ता, राहुल मिश्र, चंद्र कुमार सिंह और अनुराग मिश्र ने किया। संयोजन प्रधानाचार्य परमेश मिश्र और पंकज मिश्र ने किया। पुरस्कार वितरण पूर्व प्राचार्य डॉ ओपी मिश्र तथा सेवानिवृत्त बीएसए प्रताप बहादुर पाठक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।