Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाSC-ST Community Meeting Held in Gonda to Discuss Reservation Issues

कोटे में कोटा पर जताया विरोध

गोण्डा में रविवार को गांधी पार्क में एससी-एसटी वर्ग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति संबंधित प्रावधानों पर चर्चा हुई और आरक्षण को खत्म करने के प्रयासों का विरोध किया गया। 21...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 11 Aug 2024 12:59 PM
share Share

गोण्डा, संवाददाता। एससी-एसटी वर्ग के लोगों की बैठक रविवार को गांधी पार्क में प्रवक्ता रमेश विमल के संयोजन में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति संबंधित प्रावधान 341 पर विस्तृत चर्चा हुई एवं अनुसूचित जनजाति संबंधित प्रावधान 342 पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने अनुसूचित जाति जनजाति कोटे में कोटा बनाने के निर्णय की भर्त्सना की गई। तय किया गया कि 21 अगस्त को गांधी पार्क में इकट्ठा होकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र किया जा रहा है। इसका पुरजोर विरोध जरुरी है। बैठक में जनपद से कोने-कोने से एससी एसटी ग्रुप के बुद्धिजीवी शिक्षक कर्मचारी एवं महिलाएं भी शामिल हुई। बैठक में रोशन लाल, छोटे लाल,अनिल सिंह,महेन्द्र मित्र,पीताम्बर चौधरी, राजकुमार ,ओमप्रकाश पासवान ,शिव कुमार, रवि प्रकाश गौतम ,सुधाकर प्रसाद ,बाबूराम आर्य, रमाकांत ,भगवानदीन, संजीव चौधरी, बिपिन चंद्र वर्मा, टीपी अशोक, नंदकिशोर वर्मा ,ज्ञानचंद कुलदीप, हर कीर्तन आदि ने प्रति भाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें