Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsRobbery Incident in Umri Begamganj Three Unidentified Bikers Attack and Loot
युवक से मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूट ले गए बदमाश
Gonda News - उमरी बेगमगंज में रविवार शाम को लूट की घटना हुई। सुनील यादव बाल कटवाने के बाद शौच के लिए रुके थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाMon, 15 Sep 2025 12:35 PM

उमरी बेगमगंज (गोंडा)। क्षेत्र के बिलरिहान पुरवा मोड़ के पास रविवार शाम को लूट की एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुनील यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी बच्ची माझा, बाल कटवाने के लिए उमरी आए थे। लौटते समय वह रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर शौच के लिए रुके, तभी पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बदमाश दूसरी बाइक पर सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




