भगोहर ग्राम पंचायत की पुनर्मतगणना टली
-एक सितंबर को एसडीएम सुनाएंगे नया आदेश -निर्वाचित प्रधान का सूचना न मिलने

-एक सितंबर को एसडीएम सुनाएंगे नया आदेश
-निर्वाचित प्रधान का सूचना न मिलने का आरोप
तरबगंज, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वजीरगंज विकासखंड के भगोहर ग्राम पंचायत की आशा देवी पत्नी परमहंस ने मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम कोर्ट में पुनर्मतगणना की मांग की थी।
जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने 25 अगस्त को पुनर्मतगणना की तिथि तय की थी। किंतु निर्वाचित प्रधान ने 18 अगस्त को एसडीएम न्यायालय पर प्रस्तुत होकर वाद दायर दिया था कि उनको कोई सूचना नहीं दी गई है ,उनको भी सुना जाए। जिसके बाद 24 अगस्त को एसडीएम शत्रोहन पाठक ने उभय पक्षों की दलीलों को सुना, और एक सितंबर के लिए आदेश सुरक्षित कर लिया है। एक सितंबर को पता लग सकेगा कि अग्रिम आदेश क्या है।
