Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाPower Supply Restored After Transformer Fire in Itiyathok

इथियाटोक में फिर जला ट्रांसफार्मर, सैकड़ों घरों की बत्ती गुल

बिजली सप्लाई पूरी तरह चौपट हो गई थी जिससे उपभोक्ता परेशान थे। एसडीओ ने कर्मचारियों को नई बिजली व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए और ट्रांसफार्मर बदलने के बाद सप्लाई बहाल की गई।

इथियाटोक में फिर जला ट्रांसफार्मर, सैकड़ों घरों की बत्ती गुल
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 7 Aug 2024 01:26 PM
हमें फॉलो करें

मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक में बिजली सप्लाई पूरी तरह चौपट हो चुकी है। सप्लाई के दौरान ओवरलोडिंग के कारण बार-बार ट्रिपिंग से सभी फीडर बंद हो जाते है। ऐसे में उपभोक्ता उमसभरी गर्मी में हलकान रहते हैं। मंगलवार को एसडीओ पीयूष सिंह ने कस्बे में बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिजली विभाग के ठेकेदार ने मुख्य चौराहे इटियाथोक से स्टेशन रोड तक खंभे में नई केबिल लगाकर स्टेशन रोड में रखे 400 केवीए ट्रांसफार्मर में जोड़ दिया। मंगलवार की देर शाम जब सप्लाई सभी फीडरों की शुरू हुई करीब आधे घण्टे बाद स्टेशन रोड में रखा 400 केवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल गया। इससे स्टेशन रोड के करीब 350 घरों में अंधेरा छा गया। भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान रहे। बुधवार की सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जले ट्रांसफार्मर को बदल कर नई केबिल से जोड़ा। केबिल के अलग-अलग फेज की लाइन को चेक कर तीनों फेज की लाइन के लोड को बराबर करने में विभाग जुटा हुआ है। जेई अजय गुप्ता बिजली कर्मियों के साथ स्टेशन रोड की बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से सही करने में जुटे रहे। देर शाम तक स्टेशन रोड की सप्लाई बहाल हो पाई।

सौभाग्य योजना फेज 2 के तहत हो रहा कार्य : सौभाग्य योजना फेज 2 के तहत एनसीसी कंपनी पुरानी केबिल को हटाकर नई केबिल डालने का काम युद्ध स्तर पर चला रही है। योजना के तहत केबिल के तीनों फेज में बराबर लोड को डिवाइड करना, खंभे से उपभोक्ता के मीटर तक खींची गई केबिल में जोड़ पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था निशुल्क उपभोक्ता की केबिल को बदलने का भी प्रावधान है। सौभाग्य योजना फेज 2 के तहत सभी जगहों पर इस योजना के तहत कार्य जारी है। बताया जा रहा हैकि भविष्य में लगने वाले प्रीपेड मीटर के लिए विभाग कवायद करने में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें