ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोंडादबे पांव कातिल तक पहुंचने की जुगत में पुलिस

दबे पांव कातिल तक पहुंचने की जुगत में पुलिस

- तीन दिन पहले लुधियाना से लौटे युवक की बाग में मिली थी लाश

दबे पांव कातिल तक पहुंचने की जुगत में पुलिस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोंडाFri, 11 Nov 2022 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

- तीन दिन पहले लुधियाना से लौटे युवक की बाग में मिली थी लाश

- मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की थी हत्या की रिपोर्ट

धानेपुर, संवाददाता। तीन दिन पहले लुधियाना से घर लौटे युवक की हत्या के मामले में धानेपुर पुलिस बहुत ही फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पुलिस ने पहले शव के पास से बरामद युवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल का टचस्क्रीन ठीक कराया। इसके बाद पैटर्न लाक खोला और अब काल डिटेल व मोबाइल के अन्य तथ्यों की पड़ताल में जुटी है। वह कड़ी से कड़ी जोड़कर कातिलों तक पहुंचने की जुगत में है। पुलिस युवक के संबंधों को आधार बनाकर जांच आगे बढ़ा रही है।

यह है मामला : धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव का रहने वाला युवक सुनील कुमार कश्यप पंजाब के लुधियाना में अपने पिता स्वामीनाथ के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पांच माह बाद वहां रहने के बाद वह सात नवम्बर को अपने गांव मेहनौन लौटा था। बताया जाता है कि इसी दिन 7 नवंबर की ही देर शाम घरवालों को बगैर बताए घर से निकला और वह लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। थकहार कर अगले दिन आठ नवंबर को मां कुसुमा देवी की ओर से धानेपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुरुवार सुबह गांव से बाहर एक बाग से उसका शव बरामद किया गया था। मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

नजदीकी रिश्तेदार से पुलिस कर रही पूछताछ : हत्या के जल्द खुलासे में जुटी पुलिस मृतक युवक के एक खास रिश्तेदार से पूछताछ भी कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने गुरुवार शाम युवक के रिश्तेदार को बुलाया और उसका मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसओ संजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें