दहेज उत्पीड़न में पति समेत तीन लोग फंसे
Gonda News - मनकापुर में विवाहिता पूजा देवी ने दहेज की मांग को लेकर पति जयप्रकाश, सास उषा और देवरानी चांदनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शादी के बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। हाल ही में, 25 दिसंबर को भी...

मनकापुर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरा मूसेजोत की पूजा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी देहात कोतवाली के ग्राम विशुनागा भटपुरवा निवासी जयप्रकाश के साथ हुई थी। शादी में विदा होने के बाद आए दिन पति जयप्रकाश, सास उषा व देवरानी चांदनी दहेज की मांग को लेकर मारते-पीटते और घर से भगाते थे। सुलह समझौता में प्रतिवादी ससुरालीजनों ने वादा किया थे कि अब कभी प्रताड़ित नहीं करेंगे। उसके बाद भी 25 दिसंबर को विपक्षीगणों ने बहुत मारा पीटा। जिसमे काफी चोटें आई हैं। भाई हाल चाल लेने गया तो अभद्रता करके धमकी देकर उसी के साथ जबरन भेज दिया। कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।